जल भराव से प्रभावित गांवों के लोगों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पहुंचाएगा मददः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
महम खंड के गांवों का दौरा कर जलभराव का जायजा लिया।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की हिदायतों तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में सीजेएम व प्राधिकरण की सचिव डॉ.तरन्नुम खान ने महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ महम खंड के गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं व उचित सहायता पहुंचाई जाएगी।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने महम खंड के गांवों सैमाण, फरमाणा खास एवं भैणी सुरजन का दौरा कर मौजूदा स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी आवश्यकताओं के संबंध में बातचीत की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें उचित सहायता, राहत एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही उन्हें ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के बारे में भी अवगत कराया गया, जो 15 सितम्बर तक खुला रहेगा। संबंधित गांवों के सरपंच भी इस दौरान मौजूद रहे।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने लोगों को हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया औऱ बताया कि कोई भी व्यक्ति नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर फोन कर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01262-257408 पर फोन करके भी मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है।