अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा नुक्कड़ नाटकों द्वारा किया गया जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा नुक्कड़ नाटकों द्वारा किया गया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण सचिव कार्यालय द्वारा जन सेवा संस्थान स्कूल, राज्य पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, अर्पण संस्थान, बस स्टैंड, एमडीयू सहित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पैनल अधिवक्ता ने आम जनता व दिव्यांग बच्चों को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की जानकारी दी और उनके अधिकारों के बारे में बताया। इसके साथ ही आगामी 13 दिसंबर को रोहतक कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी, जिसमें आम जनता अपने बैंक, आपसी लड़ाई झगड़े, प्रॉपर्टी, चेक बाउंस, चालान आदि के लंबित मुकदमों को रखकर जल्द व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है। साथ ही, 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली परमानेंट लोक अदालत में मुख्य रूप से बैंक, पानी व बिजली से संबंधित मुकदमों को रख कर नागरिक जल्द व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं।