जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम लाहली गांव में 29 दिसंबर कोः एडीसी नरेंद्र कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कलानौर खंड के गांव लाहली में 29 दिसम्बर को रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 29 दिसम्बर को सायं-4 बजे रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रतिदिन लाहली गांव में शिविर आयोजित कर सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ मौके पर उपलब्ध करवाएं तथा ग्रामीणों की शिकायतों का भी निपटारा करें।
Girish Saini 

