गांव मोर खेड़ी में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 28 अप्रैल कोः एडीसी नरेंद्र कुमार

उपायुक्त सुनेंगे ग्रामीणों की शिकायत व समस्याएं।

गांव मोर खेड़ी में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 28 अप्रैल कोः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला के खंड व तहसील सांपला के गांव मोरखेड़ी में जिला प्रशासन द्वारा 28 अप्रैल को रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मोरखेड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 28 अप्रैल को सायं 5 बजे उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ग्रामवासियों की शिकायतें व समस्याएं सुनेंगे तथा इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
 
इस दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए है कि वे प्रतिदिन मोर खेड़ी गांव में शिविर लगाकर विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का ग्रामवासियों तक लाभ पहुंचाए तथा उनकी शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए। सभी विभागाध्यक्ष प्रतिदिन रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।