गांव की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराएगा जिला प्रशासनः उपायुक्त सचिन गुप्ता

लाहली गांव में प्रशासन आपके गांव एवं रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित।

गांव की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराएगा जिला प्रशासनः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लाहली गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायेगा तथा ग्रामीणों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। प्रशासन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।


उपायुक्त सचिन गुप्ता गत सोमवार देर सायं कलानौर खंड के गांव लाहली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल की समस्या का समाधान करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त जल घर के निर्माण की स्वीकृति दिलवाकर अगले वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा करवाया जायेगा।


उपायुक्त ने कहा कि गांव में शमशानघाट, आंगनवाडी व स्कूल के पुराने भवन की मरम्मत करवाई जाएगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के तौर पर खेल मैदान को विकसित किया जायेगा तथा भविष्य में खेल नर्सरी बनाकर कोच की तैनाती भी होगी। विद्यालय में विज्ञान व कॉमर्स संकाय की कक्षाएं शुरू करवाने के लिए भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रजापत समाज की मिट्टी की समस्या का भी समाधान करने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

 

इस दौरान उपायुक्त ने पात्र लाभार्थियों को व्हील चेयर, नी-ब्रेस, कमोड चेयर व कान की मशीन वितरित की। कार्यक्रम स्थल पर उपायुक्त ने हरियाणा निपुण मिशन के तहत शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों ने सूचना व सेवा स्टॉल लगाए, जहां ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य और आयुष विभागों ने स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की।

 

रात्रि ठहराव कार्यक्रम से पूर्व आयोजित प्रशासन आपके गांव कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने दोपहर से गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। एडीसी ने अधिकारियों की टीम के साथ गांव में उपलब्ध जन सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में स्थित अंबेडर भवन, पुस्तकालय, प्रजापत चौपाल, ओपन जिम, अमृत सरोवर, ठोस कचरा प्रबंधन इत्यादि का निरीक्षण किया तथा गांव में साफ-सफाई का भी जायजा लिया।


यूएचवीबीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा ने ग्रामीणों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपील की। गांव की सरपंच डॉ. कश्मीरी देवी ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी गण का गांव में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। डॉ. नफे सिंह तथा मास्टर कृष्ण कुमार ने गांव की समस्याओं बारे अवगत करवाया। ग्राम पंचायत की ओर से सभी अधिकारियों का गांव में पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।


इस दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, डीएसपी राकेश कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अभियंता नवीन कुमार, कलानौर के तहसीलदार दिनेश कुमार, एलडीएम महाबीर प्रसाद, जिला मत्स्य अधिकारी आशा हुड्डा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. मदन लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, रेडक्रॉस समिति के लेखाकार आशीष खासा, सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच कश्मीरी देवी व पंचगण, गांव के मौजिज व्यक्ति, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।