जिला प्रशासन ने समर गोपालपुर व सुंदर पुर में विकसित की जा रही दो अनाधिकृत कालोनियों में चलाया तोड़फोड़ अभियान
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित किये जा रहे निर्माणों/कॉलोनियों को गिराने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में गांव समर गोपालपुर और सुंदरपुर में लगभग 28 एकड़ में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया, जिसमें 2 निर्माण, 8 डी. पी. सी., इंटरलोक टाइल रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिले वासियों का आह्वान किया है कि वे अपने जीवन की जमापूंजी को अनधिकृत निर्माण/कॉलोनी में निवेश न करें। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दीपक कुमार व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने जन साधारण से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाती है
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
