जिला उपायुक्त और एमडीयू कुलपति के बीच विवि विकास को लेकर हुई चर्चा

जिला उपायुक्त और एमडीयू कुलपति के बीच विवि विकास को लेकर हुई चर्चा

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह और एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के बीच मंगलवार को आयोजित एक बैठक में विवि से जुड़े विभिन्न विकासात्मक विषयों पर चर्चा की गई। यह संवाद जिला प्रशासन और विवि  के बीच समन्वय को सशक्त करने और नागरिक मूलभूत ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से विवि के गेटों पर ट्रैफिक लाइट्स की स्थापना पर चर्चा की गई, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और आगंतुकों की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि के समीप जल निकासी व्यवस्था की समस्या को भी उठाते हुए बताया कि जलभराव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगा।

बैठक में गेट नंबर-1 के समीप स्मारकों की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विवि परिसर और एमडीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में वृक्षारोपण अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। इस दौरान कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत व निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया भी मौजूद रहे।