नई शिक्षा नीति पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन 

नई शिक्षा नीति व्यष्टि और समष्टि के बीच संतुलन, समन्वय और उत्थान के लिए  

नई शिक्षा नीति पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन 

चंडीगढ़: आज पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी-विभाग में पंडित मदनमोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर नई शिक्षा नीति पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें विभाग के शिक्षकगण, शोधार्थी, विद्यार्थी, बोर्ड ऑफ़ स्टडी के सदस्य और हिंदी-विभाग के एलुमनी ने भाग लिया | एलुमनी डॉ० ज्योति शर्मा ने कहा कि शिक्षा साक्षरता से बड़ी होती है, तो डॉ० आदित्य अंगीरस का विचार है शिक्षा सद्गुणों को विकसित करती है | विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि नई शिक्षा नीति व्यष्टि और समष्टि के बीच संतुलन, समन्वय और उत्थान के लिए है |