शोध को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग में चर्चा आयोजित

शोध को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग में चर्चा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के डीन, आर एंड डी द्वारा वाणिज्य और अर्थशास्त्र विभाग के साथ आयोजित एक संवादात्मक सत्र में दोनों विभागों में शोध को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

 
डीन, आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा ने शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ाने में शोध परियोजनाओं और शोध पत्रों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक शोध परियोजनाओं को कैसे अपना सकते हैं, उन पर काम करने की प्रक्रिया क्या है और विभिन्न विषयों में सहयोग की क्या संभावनाएं हैं। उन्होंने शोध-संबंधी सॉफ़्टवेयर के बारे में भी जानकारी साझा की और शिक्षकों और शोधार्थियों को डेटा विश्लेषण और उन्नत शोध के लिए इस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

 
एसोसिएट डीन, आर एंड डी, प्रो. दीप्ति हुड्डा ने भी शोध परियोजनाओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने शोध परियोजनाओं और परामर्श कार्यों के लिए आवेदन करने में हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस दौरान वाणिज्य एवं प्रबंधन विज्ञान संकाय के डीन प्रो. राज पाल सिंह और अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सहित शिक्षक एवं शोधार्थी मौजूद रहे।