डिजिटल लर्निंग सेंटर द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को सशक्त बनाने की नई योजनाएं

डिजिटल लर्निंग सेंटर द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को सशक्त बनाने की नई योजनाएं

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के डिजिटल लर्निंग सेंटर (डीएलसी) के निदेशक प्रो. संदीप दलाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप-निदेशकों और विभिन्न विभागों के समन्वयकों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य केंद्र की अब तक की प्रगति की समीक्षा करना और ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई कार्ययोजना तैयार करना था।

 

बैठक में विवि के डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुदृढ़ करने, ऑनलाइन शिक्षण-अधिगम गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा नवीन तकनीकी संसाधनों के समावेश पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि आने वाले महीनों में डीएलसी समन्वयकों के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें डिजिटल कंटेंट निर्माण और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के प्रभावी उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

साथ ही, छात्रों और विभागों को ‘स्वयम’ प्लेटफार्म से ऑनलाइन पाठ्यक्रम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संसाधनों तक अधिकाधिक पहुंच सुनिश्चित की जा सके। बैठक में डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अनिल सिवाच, डॉ. नवीन कुमार, प्रो. कुलताज और विभिन्न विभागों के डीएलसी समन्वयक मौजूद रहे।