जन स्वास्थ्य में करियर संभावनाएं विषय पर संवाद सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ साइंस (यूआईपीएचएस) में - करियर अपॉर्चुनिटीज़ इन पब्लिक हेल्थ विषय पर एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ हेल्थ से डॉ. संदीप मित्तन ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
डॉ. संदीप मित्तन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उभरते अवसरों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक अनुभव, अनुसंधान और बहुविषयी सहयोग इस क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया।
बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज के प्रथम और तृतीय सत्र के लगभग 40 विद्यार्थियों ने इस सत्र में भाग लेते हुए करियर मार्गदर्शन, छात्रवृत्तियों व शोध अवसरों पर डॉ. मित्तन से चर्चा की। यूआईपीएचएस के निदेशक प्रो. मुनीष गर्ग ने डॉ. मित्तन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया।