रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में संवाद सत्र आयोजित

रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में संवाद सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में मंगलवार को संवाद सत्र का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. कंवर सिंह चौहान ने विभाग के विद्यार्थियों व शोधार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्रो. चौहान ने विद्यार्थियों से अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए सफलता प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने मेंटर-मेंटी की महत्ता बारे बताया और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन का लक्ष्य तय करने और उसकी प्राप्ति के लिए अपने ज्ञान को अपडेट करने व कौशल को विकसित करने की बात कही। प्रो. चौहान ने विभाग में भविष्य में आयोजित की जाने वाली शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों बारे भी चर्चा की और विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत करवाया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. प्रोमिला समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।