ग्रीष्म अवकाश में भी सुपवा के शिक्षकों का धरना जारी
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और पदोन्नति की मांगों को लेकर पीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों ने 48वें दिन रविवार को भी ग्रीष्म अवकाश के बावजूद विमर्श प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने कहा कि शैक्षणिक और प्रोफेशनल योग्यता रखने के बावजूद भी सुपवा के कुछेक अधिकारी अहम से शिक्षकों की फाइलों को अटका कर बैठे हुए हैं और यूजीसी के अनुसार वेतनमान देने की प्रक्रिया में लगातार देरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 2016 से तमाम कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, जबकि सुपवा के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से भी वंचित रखा जा रहा हैं। दशक भर से किसी भी शिक्षक की पदोन्नति भी नहीं की गई है।
शिक्षक संघ ने कहा कि डेढ़ महीने के बाद प्रशासन ने द्विपक्षीय वार्ता के नियमों का उल्लंघन करते हुए बैठक की दिखावटी औपचारिकता पूरी की। शिक्षक संघ ने कुलाधिपति से इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सकारात्मक तरीके से यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और शिक्षकों की पदोन्नति की मांगों का अतिशीघ्र निवारण कर शिक्षकों के साथ न्याय करने की माँग की।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
