स्वदेशी को सशक्त जन आंदोलन के रूप में करें विकसितः राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल

स्वदेशी जागरण मंच की विभागीय बैठक आयोजित।

स्वदेशी को सशक्त जन आंदोलन के रूप में करें विकसितः राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में रोहतक स्थित संघ कार्यालय में एक विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

प्रारंभ में प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया ने स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का विस्तृत परिचय दिया और इसके उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला। मंच की गोहाना खंड की महिला संपर्क प्रमुख शैफाली गुप्ता ने स्वदेशी जागरण मंच का गीत प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण को स्वदेशी चेतना, राष्ट्रभाव एवं संगठनात्मक ऊर्जा से भर दिया।

 

राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से देश में स्वदेशी विचारधारा को नई दिशा एवं गति मिली। ऑपरेशन सिंदूर में प्रयुक्त स्वदेशी हथियारों से आम जनमानस में स्वदेशी के प्रति गर्व एवं आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वदेशी वस्तुओं ने सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

राष्ट्रीय संगठक ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण भारतीय समाज में स्वदेशी अपनाने की भावना और अधिक प्रबल हुई है। उन्होंने अपने संबोधन में संगठन के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने और स्वदेशी तो एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

इस दौरान सोनीपत जिला संयोजक डॉ. धीरज कुमार, गोहाना खंड संयोजक एवं संरक्षक डॉ. एस.एन. गुप्ता, महिला संपर्क प्रमुख शैफाली गुप्ता, जिला महिला प्रमुख अनुराधा, पर्यावरण प्रमुख डॉ. अंकित गर्ग, राकमवीर, पुष्पेंद्र, प्रदीप, संजीव सहित स्वदेशी जागरण मंच की रोहतक, जींद एवं झज्जर जिला इकाईयों से भी कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वदेशी को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने एवं जन-जागरण को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।