प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लेकर विस्तार व्याख्यान आयोजित

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लेकर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के लोक प्रशासन विभाग द्वारा - प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, राजेश सांगवान, डिवीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर ने विद्यार्थियों के साथ सिविल सेवा परीक्षा, एचपीएससी, एसएससी, सीजीएल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए प्रभावी तैयारी के उपाय साझा किए। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों की प्रेरणादायक कहानियां सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

विषय परिचय डॉ. राजेश कुंडू ने प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने आभार जताया। मंच संचालन शोधार्थी दीपांशु ने किया।