बारिश के बावजूद बाढड़ा में किसानों का धरना जारी
किसानों से किया वादा पूरा करें सीएमः किसान नेता राजू मान

बाढड़ा, गिरीश सैनी। बाढड़ा में किसान सभा द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों से किया वायदा जल्द पूरा करें। मान ने कहा कि बीमा क्लेम का घोटाला करने वाली कंपनी के साथ-साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने हैरत जताई कि मुख्यमंत्री की रैली को एक हफ्ता बीतने के बाद भी धरने पर बैठे किसानों की किसी जन प्रतिनिधि या सरकारी अधिकारी ने सुध नहीं ली है।
किसान नेता मान ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बीमा कंपनियों की ठगी का शिकार होने के साथ-साथ किसान लंबे समय से ट्यूबवेल कनेक्शन की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खाद की कमा न होने का दावा कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि आज भी किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
बारिश के बावजूद अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजन में किसानों का धरना 14वें दिन भी जारी रहा। राजकुमार हड़ौदी की अध्यक्षता में धरने में किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर सिंह, जिला प्रधान रणधीर कुंगड़, डॉ बलबीर सिंह, रघुबीर सिंह श्योराण, सुमेर सिंह, रमेश बडेसरा, नरेन्द्र झिंझर, रोशन लाल, भूप सिंह, कामरेड रामपाल सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।