उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सीएमओ को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित करने के निर्देश दिए

नागरिक अस्पताल में लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सीएमओ को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सोमवार को सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से भी उपचार बारे बातचीत कर फीडबैक प्राप्त की।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि तैयार की गई निरंतरता व्यवस्थाओं का पूर्णत: पालन किया जाए, ताकि हड़ताल के दौरान ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवा, प्रसव कक्ष, पोस्टमार्टम, एमएलसी, गंभीर सर्जरी और सभी महत्वपूर्ण नैदानिक कार्यों सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित होती रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विरोध-संबंधी किसी भी व्यवधान के कारण रोगी देखभाल को प्रभावित या प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।


बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रोहतक जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी डॉक्टर्स अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद है। ओपीडी व वार्डो का कार्य निर्बाध गति से चल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं को लेकर अस्पताल में उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और कहीं से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।