उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर की शिकायतों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर निपटाने के निर्देश दिए
कहा, लोगों की सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन कृत संकल्प।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर यथाशीघ्र उचित समाधान किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा कृषि भूमि से जल निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के प्रति कृत संकल्प है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीवर जाम से संबंधित शिकायत प्राप्त होते हुए तुरंत सीवर की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। विभाग द्वारा नागरिकों को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति की जाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय में संशोधन के संदर्भ में कहा कि यदि शिकायतकर्ता द्वारा आईटीआर भरी गई है तो उसी के अनुसार संशोधन किया जाएगा, अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा संबंधित व्यक्ति के परिवार की आय का भौतिक निरीक्षण करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने पाकस्मा के निवासियों की ड्रेन में जल प्रवाह को सुचारू बनाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौका निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जल निकासी को लेकर पूरी तरह सतर्क है तथा सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अपने सभी संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने शिविर के दौरान नगर निगम,यूएचबीवीएन, जन स्वास्थ्य विभाग, क्रीड, सिंचाई, एचएसवीपी, पुलिस, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, एलडीएम इत्यादि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों को यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान आरटीए के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीएमसी जितेंद्र सिंह, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक नवीन कुमार सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।