उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बारिश के दृष्टिगत आपात स्थिति से निपटने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए
फॉगिंग, निर्बाध बिजली आपूर्ति, कचरा उठान को प्राथमिकता देने के निर्देश।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बारिश के मौसम के दृष्टिगत किसी भी आपात स्थिति से निपटने की योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि जल निकासी के साथ-साथ स्वच्छता, सीवर सफाई, बिजली आपूर्ति, डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए जलभराव से संबंधित क्षेत्रों में फॉगिंग भी करवाई जाएगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ जल निकासी व हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए सिंचाई, जन स्वास्थ्य, यूएचबीवीएन, लोक निर्माण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारिश के मौसम के दृष्टिगत सडक़ों के किनारे से जल निकासी के प्रभावी प्रबंध करें तथा आपातस्थिति से निपटने की योजना बनाए। जन स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करे कि शहर में ड्रेनों की दोबारा गाद निकलवाई जाए तथा सफाई करवाई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर 24 घंटे बाढ़ नियंत्रण कक्ष का संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा इन केन्द्रों पर आने वाली फोन कॉल का विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने जिला राजस्व कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर संचालित किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कक्ष की समीक्षा की तथा इस कक्ष में तैनात कर्मचारियों द्वारा रजिस्टर में किए गए इन्द्राज का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता आबादी वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जल निकासी को पूर्ण करवाना है तथा इसके उपरांत कृषि भूमि से जल निकासी के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। सडक़ निर्माण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे स्वच्छता अभियान के तहत सडक़ों, सेंट्रल वर्ज, स्ट्रीट लाईट, स्ट्रोम वाटर, तिरंगा लाईट, कचरा उठान पर विशेष ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि शहर में कही भी कचरा न फैला हो। उन्होंने कहा कि मुख्य सडक़ों के साथ चार दिवारी पर वॉल पेंटिंग करवाने के भी प्रबंध किए जाए।
उपायुक्त ने बाढ़ बचाओ व स्वच्छता के प्रबंधों की समीक्षा के उपरांत संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ ड्रेन नं.-8 का निरीक्षण किया औऱ संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि ड्रेन में पानी का बहाव सुचारू ढंग से जारी रहे तथा जल निकासी के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो। ड्रेन के जल स्तर व तटबंधों की निरंतर निगरानी की जाए।
बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा 11 सप्ताह तक चलने वाले हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत 2 सितम्बर को सभी कार्यालयों में स्वच्छता शपथ व साफ-सफाई प्रस्तावित है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे 2 सितम्बर मंगलवार को अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करवाए तथा सुबह 11 बजे अपने कार्यालयों में स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाए।
इस दौरान आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, सिविल सर्जन डॉ.रमेश चंद्र, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।