उपायुक्त सचिन गुप्ता ने त्योहारी सीजन में बाजारों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए
बाजारों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए होगी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनातीः एसपी नरेंद्र बिजारणिया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने त्यौहारी सीजन में नगर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने त्योहारी सीजन में बाजारों में व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि बाजारों में ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे ग्राहकों व दुकानदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले की तरह इस बार भी बाजारों को जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि प्रमुख बाजारों में वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई जाएगी, ताकि लोग आसानी से बाजारों में आवागमन करके सामान खरीद सके। इसके अलावा बाजारों के आसपास के क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों पर बनाए गए अनावश्यक कट को बंद किया जाए ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलती रहे। इसके साथ ही प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बाजारों में जेब तराशने व स्नेचिंग करने वाले तत्वों को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
वहीं, एएसपी प्रतीक अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुकानदारों को कहा गया कि त्योहारी सीजन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग दें। इसके साथ ही दुकानदारों को बाजारों में अतिक्रमण न करने के भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में दुकानदारों ने कहा कि पुलिस प्रशासन जो भी निर्णय लेगा व्यापारी उसका स्वागत करेंगे। इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण सहित विभिन्न बाजारों की एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।