उपायुक्त सचिन गुप्ता ने भूमि इंतकाल व जमाबंदी के लंबित मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने भूमि इंतकाल व जमाबंदी के लंबित मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने भूमि इंतकाल के लंबित मामलों को जल्द से जल्द रिकॉर्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 

राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला के अंतर्गत आने वाली कलानौर, लाखन माजरा, महम, रोहतक व सांपला तहसील में इंतकाल के लंबित मामलों की रिपोर्ट प्राप्त कर उन्हें दर्ज करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिए कि जमाबंदी के मामले भी जल्द से जल्द निपटाए जाएं। इन मामलों को निपटाने के लिए संबंधित तहसीलदारों के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई। इसके साथ ही संबंधित उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इस कार्य की प्रगति के बारे में साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त करें।

उपायुक्त ने राजस्व विभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि विचाराधीन भूमि पार्टीशन के मामलों का निपटारा भी शेड्यूल बनाकर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारी अधिकतम चार तिथियों में पार्टीशन के मामलों में निर्णय और सप्ताह में लगने वाली कोर्ट का शेड्यूल भी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, महम के एसडीएम मुकुंद तंवर तथा जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल सहित जिला के अंतर्गत आने वाली सभी तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।