उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए

शिकायतों का स्टेटस भी नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों की लंबित एवं री-ओपन हुई शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर की शिकायतों का स्टेटस भी नियमित रूप से अपडेट करवाएं।


उपायुक्त सचिन गुप्ता हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा कर रहे थे। प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअली हर शुक्रवार को समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाती है। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों के दौरान ही लंबित शिकायतों का निपटारा करवाएं। उन्होंने इस दौरान नगर निगम, जनस्वास्थ्य, यूएचबीवीएन, सिंचाई, विकास एवं पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित व री-ओपन हुई शिकायतों का तुरंत निपटान करने को कहा। उन्होंने कहा कि लंबित व री-ओपन से संबंधित विभागों के अधिकारी समाधान शिविरों के उपरांत सभागार में उपस्थित रहकर इन शिकायतों का निपटारा करवाकर अपडेट करवाना सुनिश्चित करेंगे।


इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी प्रतीक अग्रावल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, डीएमसी जितेंद्र सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मदन लाल, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव व संदीप, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक  शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।