उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्वच्छता को जन आन्दोलन बनाने का आह्वान किया
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आज 11 बजे दिलाई जाएगी स्वच्छता शपथ।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिलावासियों से स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। जिला में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता को लेकर 2 सितंबर को प्रात: 11 बजे सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज व विवि सहित सभी शिक्षण संस्थानों, उद्योगों, सभी कार्यालय, पुलिस स्टेशन व पुलिस चौकी में एक साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। स्वच्छता की शपथ का कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में होगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता का अभियान लगातार जारी रहेगा। शपथ का कार्यक्रम एक शुरुआत मात्र है। उन्होंने कहा कि शपथ लेने वाला व्यक्ति स्वयं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और इसके लिए समय देने का संकल्प लेता है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता का अर्थ केवल कचरा उठाना नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ बागवानी, पेंटिंग, जल निकासी व सौंदर्यीकरण आदि कार्य शामिल हैं।
बैठक में एएसपी प्रतीक अग्रावल, विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक सहित विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य व विवि प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।