उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किसानों से किया पराली न जलाने का आह्वान

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 1200 रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि का प्रावधान।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किसानों से किया पराली न जलाने का आह्वान

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला के किसानों से राज्य सरकार की पराली प्रबंधन योजना का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पराली न जलाने वाले किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत प्रति एकड़ 1200 की प्रोत्साहन राशि दे रही है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को पराली को जलाने के बजाय उसके उचित प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला में धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है और कटाई उपरान्त किसान जाने अनजाने में बचे हुए अवशेषों में आग लगा देते हैं, जिस कारण भूमि के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है व आम जन को भी सांस संबधित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से भूमि की उपजाऊ शक्ति खत्म होती है, जो मित्र कीट उपलब्ध होते हैं उनका नाश हो जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार यदि कोई किसान फसल अवशेषों में आग लगाता हैं तो उस पर तीन तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज करवाना, 5 हजार से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना व मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रेड एन्ट्री करने का प्रावधान हैं।