उपायुक्त ने स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
रेलवे एलीवेटिड ट्रेक के साथ प्रस्तावित सडक़ के मामले में भी कार्रवाई के निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर में रेलवे एलीवेटिड ट्रेक के दोनों तरफ प्रस्तावित सडक़ के निर्माण के संदर्भ में भी निर्देश दिए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन व रेलवे एलीवेटिड ट्रेक के साथ-साथ प्रस्तावित सडक़ के निर्माण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के निर्देशानुसार स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा रेलवे एलीवेटिड ट्रेक के साथ प्रस्तावित सडक़ के कार्य को पूर्ण करने के लिए रिहायशी व कॉमर्शियल मकानों के मामले को नियमानुसार निपटाया जाए। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव के लिए खेल विभाग के साथ डिपोजिट वर्क के तौर पर कार्य करें। स्टेडियम के रखरखाव के लिए संबंधित सुविधाओं का टेंडर तैयार किया जाए तथा टेंडर अलॉट होने के उपरांत सभी आवश्यक कार्य करवाए जाए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल सहित नगर निगम, लोक निर्माण, एचएसवीपी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


