उपायुक्त ने दिए समाधान शिविर की लंबित शिकायतों के शीघ्र व उचित निपटारे के निर्देश

उपायुक्त ने दिए समाधान शिविर की लंबित शिकायतों के शीघ्र व उचित निपटारे के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का संबंधित अधिकारी शीघ्र उचित निपटारा करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाना है।


उपायुक्त ने हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी शिकायतों का निपटारा करते समय विशेष ध्यान रखें तथा सही निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो सके। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग, राजस्व, जनस्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी, विकास एवं पंचायत व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि अंतर विभागीय तालमेल को बढ़ाकर कई विभागों से संबंधित शिकायत का भी शीघ्र निपटारा करें।


अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिक वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जल जनित बीमारियों के प्रति सतर्क रहे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए दी गई हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नागरिक हर सप्ताह एक ड्राई-डे मनाए तथा इस दिन अपने कूलर, फ्रिज, पशु के पानी पीने के होदी, बेकार पड़े टायरों इत्यादि को साफ करें ताकि इनमें ठहरे पानी में मच्छर का लार्वा पैदा न हो।

 

इस दौरान जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।