उपायुक्त ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
15 अगस्त तक नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज बारे करेगी जागरूक।

रोहतक, गिरीश सैनी। नागरिकों को अपने घरों पर 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति के साझा प्रयास से तैयार की गई जागरूकता वैन को उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय सुभाष चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन 15 अगस्त तक 100 से अधिक गांवों में नागरिकों को जागरूक कर 15 अगस्त को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में पहुंचेगी।
उपायुक्त ने कहा कि उप मंडल सांपला व महम तथा खंड कलानौर में आधुनिक तकनीक पर आधारित यह वैन नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में म्यूजिक सिस्टम एवं बैनर के माध्यम से जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि वैन के साथ वालंटियर की टीम भी तैनात की गई है, जो विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रविदत, प्रोजेक्ट मैनेजर टीआई प्रीति, लेखाकार आशीष, तान्या सहित वालंटियर मौजूद रहे।