उपायुक्त ने लंबित राजस्व रिकॉर्ड को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने लंबित पड़े राजस्व रिकॉर्ड को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम से संबंधित रिपोर्ट संबंधित तहसीलदारों से मांगी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटलाइज कर जनता की भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है और लगातार रिकॉर्ड को अपडेट किया जाता है। रबी व खरीफ 2022 फसल मुआवजा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि करीब साढ़े 8 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। उन्होंने तनाव व आबियाना की शेष राशि की भी रिकवरी करने के निर्देश दिए।
जमाबंदी के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शेष बची जमाबंदी का कार्य भी पूरा किया जाए। इसी प्रकार से लंबित इंतकालों को भी दर्ज करने, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को लेकर आने वाली शिकायतों के निपटारे और राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों का भी जल्द से जल्द निपटारा किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, महम के एसडीएम मुकुंद तंवर सहित सभी तहसीलदार मौजूद थे।