उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने 400 से अधिक सहायक उपकरण वरिष्ठजन व दिव्यांग जन को वितरित किए

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव काहनौर में उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित।  

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने 400 से अधिक सहायक उपकरण वरिष्ठजन व दिव्यांग जन को वितरित किए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक समय में वरिष्ठजन की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। रेडक्रॉस समिति द्वारा लीक से हटकर गांव में पहुंचकर 11 लाख रुपए से अधिक की धनराशि के उपकरण वितरित करना वरिष्ठजन की बड़ी सेवा का कार्य है। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह गांव काहनौर में जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अलिम्को कंपनी के सहयोग से उपकरण वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गण को संबोधित कर रहे थे।

 

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने इस दौरान 11 लाख रुपए से अधिक की धनराशि के 400 से अधिक उपकरण वरिष्ठजनों को वितरित किए, जिनमें बैटरी चालित रिक्शा, कानों की मशीन, व्हील चेयर, कमोड चेयर सहित अनेक प्रकार के उपकरण शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ वरिष्ठजन के सामने अनेक प्रकार की कठिनाइयां आती हैं, जिनमें सुनाई न देना, चलने-फिरने में परेशानी, बोलने में परेशानी, आंखों की रोशनी कमजोर होना, दांतों का गिरना, घुटनों में दर्द आदि समस्याएं शामिल हैं। ऐसे में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सहायक उपकरण वितरित कर वरिष्ठजनों की मदद कर रही है।

 

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। सोसायटी द्वारा 100 से अधिक सामाजिक संगठनों के सहयोग से हर वर्ष लगभग 50 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे रेडक्रॉस समिति के साथ मिलकर सामाजिक गतिविधियों में भाग लें। ग्राम पंचायत द्वारा उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह को पगड़ी व शॉल भेंट कर मान-सम्मान किया गया। इस दौरान गांव की सरपंच निशा, सरपंच प्रतिनिधि भूप सिंह, रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।