उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही रक्त प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय हुडा कांप्लेक्स में जय भारत सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी का भी जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम अनजान लोगों की मदद कर सकते है। रक्तदान को महादान बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है।
उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में लोग एक दूसरे की मदद के लिए समय नहीं निकाल पाते। सामाजिक सरोकार से लोग दूर होते जा रहे है, लेकिन रक्तदान से जुड़े संगठन लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। उपायुक्त ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य सहित अन्य मौजूद रहे।