उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने थैलेसीमिया के मरीजों की मदद के लिए नियमित रूप से रक्तदान का आह्वान किया

रक्तदान शिविर में 68 यूनिट एकत्रित।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने थैलेसीमिया के मरीजों की मदद के लिए नियमित रूप से रक्तदान का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि रक्तदान थैलेसीमिया के मरीजों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनके जीवन को बचाने में मदद करता है। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने समाजसेवी चंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि थैलीसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है, जिसमें शरीर हीमोग्लोबिन का उत्पादन ठीक से नहीं कर पाता है। थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है ताकि उनके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बना रहे। इसलिए रक्तदाता नियमित रूप से रक्तदान करें।

 

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदाताओं को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने निकटतम रक्त बैंक से संपर्क करें और उनसे थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान करने की प्रक्रिया के बारे में पूछें। उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान कर थैलेसीमिया के मरीजों के लिए जीवन रक्षक बनें।

 

उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। बतौर विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उत्साह बढ़ाया। इस दौरान डिप्टी सिविल सर्जन डॉ के.एल. मलिक, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर, पीजीआई मॉडल ब्लड बैंक के प्रोफेसर एवं हेड डॉ गजेन्द्र सिंह मौजूद रहे। डॉ ज्योति के नेतृत्व में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किए गए।