पीयू को हराकर एमडीयू ने जीता एआई अंतर विवि महिला टेनिस का खिताब

पीयू को हराकर एमडीयू ने जीता एआई अंतर विवि महिला टेनिस का खिताब

रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय अंतर विवि महिला टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान एमडीयू, रोहतक की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। एमडीयू की टीम में अंजलि, रीनी सिंह, कनिका व अंजलि शामिल रहे।

समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय पुनर्वास परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। इस दौरान खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल, सहायक निदेशक खेल डॉ. तेजपाल सहित अन्य खेल अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एमडीयू की टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल खेल भविष्य की कामना की।