एमकेजेके में दंत जांच एवं उपचार शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय दंत जांच एवं उपचार शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने किया। पीजीआईडीएस, रोहतक के दंत चिकित्सकों की टीम ने डॉ कल्पना के नेतृत्व में छात्राओं के दांतों की जांच की और फिलिंग, स्केलिंग व एक्सट्रैक्शन जैसे जरूरी उपचार किए। छात्राओं को दांतों की सुरक्षा व साफ सफाई के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। इस दौरान वाईआरसी काउंसलर डॉ अंशु एवं संतोष सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

