शैक्षणिक कार्यों में बाधा पहुंचाए बिना सुपवा शिक्षकों का प्रदर्शन 39वें दिन में पहुंचा

शैक्षणिक कार्यों में बाधा पहुंचाए बिना सुपवा शिक्षकों का प्रदर्शन 39वें दिन में पहुंचा

रोहतक, गिरीश सैनी। पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य विश्वविद्यालय के शिक्षक पिछले 39 दिनों से लगातार बिना किसी शैक्षणिक कार्यों में बाधा पहुंचाए दोपहर भोजन के समय और शाम को प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उन्हें यूजीसी वेतनमान और सातवें वेतनमान का लाभ मिल सके। लेकिन विवि प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। सभी शिक्षक कार्यालय समय में क्लास ले रहे हैं। शिक्षक संघ के प्रधान इंद्रनील घोष ने कहा कि पिछले साल 2022 के सितंबर माह में आए यूजीसी वेतनमान व 7वें सीपीसी संबंधी सरकारी आदेश को अब तक लागू नहीं किया जा रहा। शैक्षणिक योग्यता एवं प्रोफेशनल अनुभवी सुपवा के प्राध्यापकों  के करियर के साथ मजाक किया जा रहा है। सुपवा शिक्षकों की पिछले 10 वर्षों से कोई पदोन्नति नहीं हुई है, जबकि प्रशासन द्वारा हाल ही में की गई नियुक्तियों को यूजीसी के सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। शिक्षक संघ ने मांग की है कि बिना किसी देरी के यूजीसी वेतनमान और सातवें सीपीसी लाभ तुरंत प्रभाव से शिक्षकों को दिया जाए।