जवाहर नवोदय विद्यालय में डेमोंस्ट्रेशन आधारित कार्यशाला आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय में डेमोंस्ट्रेशन आधारित कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय में विज्ञान सर्कल (पीएम श्री गतिविधि) के अंतर्गत एक डेमोंस्ट्रेशन आधारित कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका संचालन बीएनवी अन्वेषिका के समन्वयक मुकुल ने किया। इस कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

दो सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को भौतिकी के सिद्धांतों एवं नियमों को प्रत्यक्ष प्रयोगों के माध्यम से समझाना था। प्रात:कालीन सत्र में छात्रों ने रगडक़र आवेश उत्पन्न करना, चुंबक के आकर्षण एवं प्रतिकर्षण की प्रक्रिया, चुंबक बनाना, विद्युत प्रवाही तार पर चुंबकीय बल, चुंबकीय गति से विद्युत उत्पादन, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, परावर्तन एवं अपवर्तन के नियम, उत्तल एवं अवतल लेंस की क्रियाएं, बाल की छाया द्वारा फ्रिंज का निर्माण करने के बारे में सीखा। सायंकालीन सत्र में छात्रों ने बल द्वारा गति का निर्माण, न्यूटन के गति के नियम, स्ट्रॉ की सहायता से घूर्णन गति, गुब्बारों की गति, कागज व पुस्तक के माध्यम से मुक्त पतन, कील बिस्तर द्वारा दाब का प्रभाव, तार द्वारा दाब का अनुभव, स्लिंकी द्वारा तरंगों का निर्माण बारे जानकारी प्राप्त की।

 

प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने छात्रों को सीखते हुए करना (लर्निंग बाय डूइंग) के माध्यम से हर विषय को समझने के लिए प्रेरित किया और सभी वैज्ञानिक सिद्धांतों को दैनिक जीवन से जोड़ने पर बल दिया।