कन्या छात्रावास परिसर में दीपोत्सव 2025 कार्यक्रम आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने कहा है कि दीपावली का त्यौहार अंधेरे पर प्रकाश की जीत है। डा. वंदना बिश्नोई गर्ल्स हॉस्टल परिसर में आयोजित 'दीपोत्सव 2025' कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी शर्मा उपस्थित रही। अध्यक्षता प्रो. सुजाता सांघी, चीफ वार्डन (गर्ल्स) ने की।
डॉ. वंदना बिश्नोई ने छात्राओं के उत्साह और सृजनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करते हैं और उनमें सहयोग व एकता की भावना को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कृष्ण लीला, रामायण पर आधारित नाट्य मंचन तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रावास परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, दीयों की रोशनी और आकर्षक लाइटों से सजाया गया था। छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल्स भी लगाए गए। कार्यक्रम में गर्ल्स हॉस्टल-3 की कोऑर्डिनेटर डॉ. अनु गुप्ता व डॉ. वंदना नागल, वार्डन ज्योति मेहता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. विनीता माथुर ने आभार व्यक्त किया।