स्लोगन राइटिंग में दीपिका, पोस्टर मेकिंग में राखी ने बाजी मारी

स्लोगन राइटिंग में दीपिका, पोस्टर मेकिंग में राखी ने बाजी मारी

गोहाना, गिरीश सैनी। उद्यमिता पखवाड़े के अंतर्गत बीपीएस महिला पॉलिटेक्निक, खानपुर में आयोजित एक विशेष व्याख्यान में बीपीएसएमवी के प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्ण बूरा ने बतौर मुख्य वक्ता छात्राओं के साथ व्यवसाय प्रारंभ करने के विभिन्न तरीकों, वित्तीय सहयोग प्राप्त करने व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने नारायण मूर्ति और भावेश अग्रवाल जैसे सफल उद्यमियों का उदाहरण देते हुए छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

इस दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। स्लोगन राइटिंग में दीपिका ने प्रथम व याना ने दूसरा स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में राखी प्रथम, रेणुका दूसरे व रेनू तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या किरण जिंदल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस दौरान शैफाली गुप्ता, नितेश, सुनीता, सुदेश व रणबीर सहित छात्राएं मौजूद रही।