दीपिका पुरोहित ने 96.8 प्रतिशत नंबर लेकर पूरे स्कूल में प्राप्त किया आठवां स्थान
सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड, लुधियाना की दीपिका पुरोहित ने 96.8 प्रतिशत नंबर लेकर पूरे स्कूल में आठवां स्थान प्राप्त किया है। दीपिका पुरोहित ने बताया कि उम्मीद से कुछ अंक कम आए हैं। लेकिन वह हौसला नहीं हारेगी। वह आईएस की तैयारी करना चाहती हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। दसवीं कक्षा में टॉपर आने पर उन्हें स्कूल प्रिंसिपल व अध्यापकों ने भी बधाई दी। इस समय उनके घर पर भी खुशी का माहौल है। (25 जुलाई, 2022)
City Air News 

