महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाएगी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना: प्रदेश मीडिया सह प्रभारी खरक

महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाएगी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना: प्रदेश मीडिया सह प्रभारी खरक

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार द्वारा 1 नवंबर को हरियाणा दिवस पर शुरू की गई दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वाभिमानी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी। ये बात भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कही।

खरक ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार ने पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से प्रति माह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता देनी शुरू की है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। 

प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में जारी संकल्प पत्र में महिलाओं से किया ये  वायदा पूरा किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये योजना लागू कर एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि भाजपा केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें लागू भी करती है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएँ।