सैनी को-एड कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित

सैनी को-एड कॉलेज में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। सैनी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित सैनी (सहशिक्षण) कॉलेज में विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक प्रतिभा को तलाशने के लिए दीक्षारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ भीम सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति व रीति रिवाज से दूर होते जा रहे युवा वर्ग को अपनी विरासत से जोड़ने व इसे आगे बढ़ाने में योगदान देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।

कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान धर्म सिंह दहिया एवं महासचिव प्रदीप सैनी एडवोकेट ने इस आय़ोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर मेंकिग, बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट, कविता, गायन, फोटोग्राफी, नृत्य और भाषण स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।