दोआबा कॉलेज में डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग काँटेस्ट आयोजित

दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एंड स्पोर्टस के वाई-20 सममिट के अंतर्गत जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री इनोवेशन एंड 21वीं सदी की स्किलस थीम पर डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, डा. अविनाश चंद्र-डीन ईसीए, डा. ओमिंदर जोहल, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। 

दोआबा कॉलेज में डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग काँटेस्ट आयोजित

जालन्धर, 4 मार्च, 2023: दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एंड स्पोर्टस के वाई-20 सममिट के अंतर्गत जीएनडीयू, अमृतसर द्वारा फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री इनोवेशन एंड 21वीं सदी की स्किलस थीम पर डेक्लामेशन एवं सलोगन राईटिंग पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन, डा. अविनाश चंद्र-डीन ईसीए, डा. ओमिंदर जोहल, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयरस एवं स्पोर्टस के दिशा निद्र्रेश में विद्यार्थियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न उद्योगों में कार्य एवं कार्यशैली में आ रहे आधुनिक बदलावों एवं इनोवेशनस के बारे में जागरूक करने हेतु ऐसे सार्थक प्रयास करवाए जा रहें हैं ताकि देश के युवा इन तकनीकों को सीख कर जॉब सीकरस की बजाए सेल्फ इंपलाएड, जॉब क्रिएटरस एवं उद्यमी बन सकें।  

इस मौके पर कॉलेज के एजूकेशन, कार्मस, कम्यूटर साईंस एवं आई.टी., जर्नलि•म एवं मॉस कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट तथा बेसिक साईंसि•ा के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर सलोगनस लिखे जिसमें अंकित शर्मा- बीकॉम समैस्टर 4 ने प्रथम, पूजा- बीएबीएड समैस्टर 4 ने द्वितीय तथा अब्दुल रहमान- बीकॉम समैस्टर 6 व अनुषका- बीएससी मैडीकल समैस्टर 6 ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

डेक्लामेशन काँटेस्ट में नितिश- बीसीए समैस्टर 4 ने प्रथम, ईशिता- बीएससी समैस्टर 2 ने द्वितीय व मोहित कुमार- बीकॉम समैस्टर 4 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 

दोआबा कॉलेज में आयोजित सलोगन राईटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी का निरीक्षण करते प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी