दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन

दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. के.के. यादव, प्रो. अरविंद नंदा, प्रो. संदीप चाहल, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्रो. गुलशन कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन

जालन्धर, 24 फरवरी, 2023: दोआबा कॉलेज में डीसीजे क्रिकेट चैंपियशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. के.के. यादव, प्रो. अरविंद नंदा, प्रो. संदीप चाहल, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्रो. गुलशन कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि सात दिवसीय डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 वन टीम वन ड्रीम सलोगन के तहत आयोजित की गई है ताकि विद्यार्थियों की ऊर्जा को सही दिशा में संचारित कर उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए प्रेरित किया जा सके। डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप में कुल 42 टीमों ने लीग मैचि•ा में भाग लिया जिसमें से फाईनल मुकाबले में दोआबा फाईटरस और दोआबा सुपर किंगस टीमस पहुँची। फाईनल के मुकाबले में दोआबा फाईटरस ने दोआबा सुपर किंगस को हराया तथा सागर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस मौके पर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के बीच में भी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें नॉन टीचिंग स्टॉफ की टीम ने टीचिंग स्टॉफ की टीम को हराया। नॉन टीचिंग टीम की तरफ से बलविंदर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस टूरनामेंट के सफल आयोजन में स्पोर्टस कमेटी, डा. विनय गिरोतरा, डा. अशवनी, प्रो. गुलशन, प्रो. रणजीत, डा. राकेश कुमार, डा. नरिंदर, डा. निर्मल सिंह, प्रो. जसविंदर, प्रो. गुरसिमरन सिंह, व प्रो जगजोत ने अहम भूमिका निभाई। मँच संचालन की भूमिका प्रो. गुलशन शर्मा, डा. अविनाश चन्द्र व प्रो. संदीप चाहल ने बखूबी निभाई। 

दोआबा कॉलेज में आयोजित डीसीजे क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रिं. डा प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण खिलाडिय़ों के साथ।