रोहतक जिले में अब तक 32502.5 मीट्रिक टन धान तथा 6642.30 मीट्रिक टन बाजरा की खरीदः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला की मंडियों में अब तक 32502.5 मीट्रिक टन धान तथा 6642.30 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है। वीरवार को जिला में 2439.3 मीट्रिक टन धान व 204.70 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई।
रोहतक मंडी में अब तक 25087.90 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जिसमें से 5576.90 मीट्रिक टन ग्रेड-ए किस्म का धान, 13636 मीट्रिक टन धान 1121 किस्म तथा 5875 मीट्रिक टन 1509 किस्म का धान शामिल हैं। महम मंडी में 5794 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जिसमें से 4113.9 मीट्रिक टन 1121 किस्म का धान तथा 1680.1 मीट्रिक टन 1509 किस्म का धान शामिल हैं। सांपला मंडी में 1620.60 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जिसमें 322.1 मीट्रिक टन धान ग्रेड ए किस्म तथा 1298.5 मीट्रिक टन 1509 किस्म का धान शामिल है। मंडियों से अब तक लगभग 95 प्रतिशत धान का उठान किया जा चुका है। कलानौर मंडी में अब तक 2426.15 मीट्रिक टन बाजरा, महम मंडी में 1942.35 मीट्रिक टन बाजरा, रोहतक मंडी में 815.30 मीट्रिक टन बाजरा तथा सांपला मंडी में 1458.50 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है। मंडियों से 89 प्रतिशत बाजरा का उठान किया जा चुका है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पराली जलाने वाले किसानों से वसूले जाने वाले जुर्माना राशि को बढ़ा दिया है। अब पराली जलाने के दोषी किसानों पर दो एकड़ से कम जमीन पर पांच हजार रूपए का जुर्माना, दो से पांच एकड़ जमीन पर दस हजार रूपए जुर्माना और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों पर 30 हजार रूपए जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें।