उपायुक्त सचिन गुप्ता ने एमएसएमई तकनीकी केंद्र का दौरा किया
एक माह से चार वर्ष की अवधि के विभिन्न कोर्स संचालित कर रहा केंद्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय आईएमटी स्थित केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित किए जा रहे एमएसएमई तकनीकी सेंटर का दौरा कर यहां उपलब्ध सुविधाओं व प्रशिक्षण कोर्सों के बारे में जानकारी ली। इस प्रशिक्षण केंद्र में एक माह से चार वर्ष अवधि के विभिन्न उद्योग आधारित कोर्स संचालित किए जा रहे है। आठवीं कक्षा व इससे अधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा इस केंद्र में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण के उपरांत तकनीकी सेंटर द्वारा युवाओं की विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में पूरी मदद की जाती है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने केंद्र के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सेंटर के वरिष्ठ प्रबंधक से कहा कि इस तकनीकी सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जाये। उद्योगों की आवश्यकता अनुसार ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार दिलवाने में जिला प्रशासन सहयोग करेगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इस तकनीकी केंद्र में एक माह से चार वर्ष अवधि के विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग (चार वर्षीय), डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स (तीन वर्षीय), आठवीं कक्षा पास के लिए सहायक ऑपरेटर कन्वेंशनल मशीन (1200 घंटे), जूनियर टेक्निशियन-टूल एंड डाई मेकर (1200 घंटे), जूनियर टेक्निशियन इंस्पेक्शन एंड क्वालिटी कंट्रोल (600 घंटे), टेक्नीशियन सीएनसी मशीनिंग (600 घंटे), सहायक ऑपरेटर-सीएनसी टर्निंग (600 घंटे), सीएनसी प्रोग्रामर (600 घंटे), जूनियर डिजाइनर (600 घंटे), सीनियर टेक्नीशियन-मशीन मेंटेनेंस एंड ऑटोमेशन (600 घंटे), सीनियर टेक्रिशियन-मैकेट्रॉनिस (600 घंटे), जूनियर टेक्नीशियन (कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क, 390 घंटे), ऑटोकैड (96 घंटे), एडवांस कैड (96 घंटे), कैड व कैम (300 घंटे), कैम (96 घंटे), सीएनसी प्रोग्रामिंग (96 घंटे), सीएनसी मशीनिंग (96 घंटे), इलेक्ट्रिकल-कैड (96 घंटे), पीएलसी प्रोग्रामिंग (96 घंटे) तथा प्रोसेस ऑटोमेशन (300 घंटे) आदि कोर्स शामिल है।
इन कोर्स में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए केंद्र सरकार के नियमानुसार सीटें आरक्षित है तथा टयूशन फीस भी माफ है। तकनीकी सेंटर में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री दक्ष, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा आदि का प्रशिक्षण भी निशुल्क दिया जाता है। इस दौरान तकनीकी केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक नरेश कुमार जैन, प्रशिक्षण हेड आरके सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


