डीसी सचिन गुप्ता ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

फुल ड्रेस अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को।

डीसी सचिन गुप्ता ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप हों। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का 24 जनवरी को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फुल ड्रेस अंतिम पूर्वाभ्यास किया जायेगा।


उपायुक्त सचिन गुप्ता शुक्रवार को अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सर्वप्रथम मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पहुंचकर युद्ध स्मारक पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरांत उपायुक्त सचिन गुप्ता ने एसडीएम आशीष कुमार के साथ राजीव गांधी खेल स्टेडियम पहुंचकर 77वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।


उपायुक्त ने अधिकारियों से समारोह स्थल के सभी प्रबंधों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने परेड निरीक्षण के लिए मुख्यमंच के साथ लगने वाले सीढिय़ों, प्लेटफार्म के बारे में निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के संदर्भ में भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल सभी प्रतिभागी जोश के साथ अपनी प्रस्तुतियां दें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाये।


उपायुक्त ने समारोह के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियों की जानकारी ली तथा कहा कि सभी झांकियां भव्य रूप से तैयार की जाये। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महानुभावों को सम्मानित करने बारे भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने अति विशिष्ट अतिथियों, अधिकारियों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों/परिजनों, प्रतिभागी विद्यार्थियों तथा आमजन के लिए बैठने के समुचित प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए।

 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए 24 जनवरी को सुबह 10 बजे स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फुल ड्रेस अंतिम पूर्वाभ्यास होगा। उपायुक्त सचिन गुप्ता सुबह साढ़े 9 बजे राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पहुंचेगे, जहां से वे राजीव गांधी खेल परिसर के लिए रवाना होंगे। उपायुक्त फुल ड्रेस अंतिम पूर्वाभ्यास में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडिय़ां का निरीक्षण करेंगे, जिसके उपरांत परेड कमांडर रविंद्र कुमार आईपीएस के नेतृत्व में 8 टुकडिय़ां भव्य मार्च पास्ट में भाग लेते हुए मुख्य मंच के सामने से गुजरेंगी। उपायुक्त मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के 1700 विद्यार्थी मास पीटी शो का प्रदर्शन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी देशभक्ति एवं हरियाणवी समृद्ध संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। फुल ड्रेस अंतिम पूर्वाभ्यास का समापन राष्ट्रगान से होगा।


इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीईओ मनजीत मलिक, डीईईओ दिलजीत सिंह, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, नायब तहसीलदार दीपक, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।