डीसी सचिन गुप्ता ने ग्रामीणों से किया कृषि से जुड़े विभागों की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान

डीसी सचिन गुप्ता ने ग्रामीणों से किया कृषि से जुड़े विभागों की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान

परंपरागत फसलों तक निर्भर न रह कर कृषि का विविधीकरण करें।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ग्रामीणों से कृषि व कृषि से जुड़े अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

 

गांव माडौदी जाटान में किसानों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आयोजित कार्यशाला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कृषि व कृषि से जुड़े हुए अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं का विवरण लेकर गांव में पहुंचे। ग्रामीणों को इन सभी स्कीमों की जानकारी दें। योजनाओं के लाभ के लिए उनके आवेदन करवाए ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि हमें कृषि भूमि की एक-एक इंच भूमि का सदुपयोग करना होगा।


उपायुक्त ने कहा कि गांव माडौदी जाटान में बहुत से प्रगतिशील किसान है, जिन्होंने नई-नई तकनीक अपनाकर कृषि को मुनाफे का धंधा बनाया है। अन्य किसानों को भी इन प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण करके उनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें परंपरागत केवल दो ही फसलों पर निर्भर नहीं रहना होगा, बल्कि कृषि का विविधीकरण करके आय को बढ़ाना होगा।


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कृषि क्षेत्र को वैज्ञानिक तरीके से आगे ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को पानी व मिट्टी का विश्लेषण करवा कर यह पता लगाना होगा कि कौन सी फसल उनके लिए लाभकारी है। इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याएं लिखित रूप में प्रेषित करें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

 

कार्यशाला में गांव के प्रगतिशील किसानों ने भी अपने विचार साझा किये। कृषि विभाग की डॉ. नीना सुहाग ने बताया कि गांव में सेम की समस्या है, जिसके समाधान के लिए वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में खेती व उससे जुड़े व्यवसायों जैसे मछली पालन, पशुपालन व बागवानी अपनाकर अपनी आजीविका चला रहे लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। गांव के सरपंच अनूप सिंह ने उपायुक्त सचिन गुप्ता का स्वागत किया।


कार्यशाला में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ. नरेंद्र दहिया, जिला बागवानी अधिकारी डॉ मदन, जिला मत्स्य अधिकारी आशा हुड्डा, भूमि सर्वेक्षण अधिकारी अनिल अहलावत, मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी नीना सुहाग, बीडीपीओ व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।