डीसी सचिन गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए
वर्ष 2025-26 के लिए 25 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान सचिन गुप्ता ने समिति की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्कूलों, कॉलेजों व विवि में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाये। उन्होंने रक्तदान शिविरों की संख्या में बढ़ोतरी, युवाओं को रोजगारोन्मुखी गृह नर्सिंग का प्रशिक्षण देने और सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर का प्रशिक्षण देने की योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समिति द्वारा गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर रक्तदान शिविरों की संख्या बढ़ाई जाये। समिति द्वारा अप्रैल से नवंबर 2025 तक 238 रक्तदान शिविर आयोजित कर 12500 यूनिट रक्त एकत्रित किया है। वर्ष 2025-26 के लिए 400 रक्तदान शिविर आयोजित करने व 25 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। समिति द्वारा टीआई प्रोजेक्ट के तहत अप्रैल से नवंबर 2025 तक 10781 प्रवासी ट्रक चालकों के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई तथा 321 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
उपायुक्त ने कहा कि समिति द्वारा स्कूलों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों व विवि आदि में शिविर आयोजित कर प्राथमिक चिकित्सा, प्राकृतिक आपदा व सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाए, साथ ही इन संस्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जाये।
उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत विवि तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को गृह नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाये ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल तथा पीजीआई से तालमेल कर गृह नर्सिंग का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को आवश्यकता अनुसार रोजगार भी दिलवाया जाये।
उपायुक्त ने समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए भी गांव स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा तथा सीपीआर का प्रशिक्षण देने के लिए रूपरेखा तैयार की जाये। रेडक्रॉस के साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाए तथा वालंटियर की संख्या बढ़ाई जाए ताकि आवश्यकता अनुसार इनकी सेवाएं ली जा सके।
उपायुक्त ने समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेडक्रॉस समिति के संसाधनों का सही तरीके से रखरखाव करें तथा समिति के भवनों व भूमि इत्यादि का पूर्ण विवरण तैयार करें। उन्होंने समिति की आय व खर्च की भी समीक्षा की। उन्होंने समिति द्वारा संचालित कुष्ठ आश्रम के भवन का रखरखाव करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान समिति के सचिव विकास, जिला प्रशिक्षण प्रभारी रविदत्त, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


