डीसी सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित परियोजनाओं व विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित परियोजनाओं, जारी विकास कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि आमजन को इनका शीघ्र लाभ मिल सके।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं, जारी विकास परियोजनाओं तथा आगामी प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट नियमित रूप से अपडेट की जाए तथा गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने इंदिरा कॉलोनी-श्याम कॉलोनी रेलवे अंडरपास परियोजना पर चर्चा की तथा इसके शीघ्र आरंभ के निर्देश दिए। एलिवेटेड रेल कॉरिडोर के साथ प्रस्तावित नई सडक़ को स्वीकृत समय-सीमा में पूर्ण करने, जिला नागरिक अस्पताल (डीसीएच) की विशेष मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा कर कार्य की गति तेज करने तथा शहर में सौंदर्यीकरण, पार्कों के विकास, जलापूर्ति एवं सीवरेज से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि रोहतक शहर की जलापूर्ति एवं सीवरेज सुदृढ़ीकरण परियोजना पूर्ण हो चुकी है, जबकि शेष स्टॉर्म वाटर व सीवरेज उन्नयन कार्यों को समय पर पूरा किया जाये। मल्टी लेवल पार्किंग, डेयरी शिफ्टिंग, शहर सौंदर्यीकरण, बोहर स्टेडियम तथा दिव्य नगर योजना के तहत सार्वजनिक पार्कों के विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई और सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने एसडीएच कलानौर में ओपीडी भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। पिलाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंवल व रिटौली में उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा एसडीएच कलानौर, एसडीएच मेहम, सीएचसी सांपला एवं सीएचसी किलोई में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए समय पर पूर्णता के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल रोहतक में डीईआईसी भवन तथा डॉक्टरों व स्टाफ के आवासीय क्वार्टरों के निर्माण कार्य की समीक्षा कर इन्हें शीघ्र संचालन योग्य बनाने के निर्देश भी दिए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौजूदा कार्य अवधि का पूर्ण उपयोग करते हुए जलापूर्ति, सीवरेज एवं स्टॉर्म वाटर परियोजनाओं को तेज गति से पूरा किया जाए, ताकि आगामी मानसून से पूर्व सभी कार्य पूर्ण हो सकें। निगाना व कबुलपुर में पार्क-कम-व्यायामशाला, बनियानी में बहुउद्देशीय हॉल, सामुदायिक केंद्र, ग्राम सचिवालय भवन, महिला चौपाल तथा विभिन्न गांवों में तालाब जीर्णोद्धार से जुड़े कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुलताना सहित विभिन्न स्थानों पर नए स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्षाओं व विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण तथा परिसर विकास कार्यों की समीक्षा की। मोखरा में स्टेडियम व कबड्डी/बहुउद्देशीय हॉल परियोजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बिजली विभाग से संबंधित आरडीएसएस परियोजनाओं, सिसरोली में 33 केवी सब-स्टेशन तथा बिजली कार्यालय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि बैठक के दौरान ही कई अंतर-विभागीय मुद्दों का समाधान किया गया, जिससे परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों की प्रगति व अड़चनों के समाधान के लिए प्रत्येक माह एक अंतर-विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम अंकित कुमार, डीएसपी रवि खुंडिया, अधीक्षण अभियंता, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Girish Saini 


