डीसी सचिन गुप्ता ने आपसी समन्वय के साथ समय पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए

डीसी सचिन गुप्ता ने आपसी समन्वय के साथ समय पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजीव गांधी खेल परिसर में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उपायुक्त ने समारोह की तैयारियों बारे जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ध्वज फहराएंगे।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए जिन विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वे उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। गणतंत्र दिवस समारोह में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। समारोह से संबंधित फुल ड्रेस रिहर्सल भी 24 जनवरी को आयोजित होगी।

 

उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा पुलिस, एनसीसी, स्काउट, प्रजातंत्र के प्रहरी सहित अन्य टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह के अंत में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जाएगी। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जिला में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, आरटीएके सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक दलीप कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।