डीसी सचिन गुप्ता ने प्रत्येक बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ।

डीसी सचिन गुप्ता ने प्रत्येक बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ बचपन और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सोमवार को सामान्य अस्पताल में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत अस्पताल स्टाफ से संवाद कर रहे थे।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत उन बच्चों तक टीके पहुंचाना है, जो किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं ताकि जिला के सभी बच्चों को बीमारियों से सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। शेड्यूल के मुताबिक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए 102 विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे और एक वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी स्कूलों से यह डिक्लेरेशन लिया जाए कि 10 वर्ष व 16 वर्ष के बच्चों को शत-प्रतिशत टीटी के टीके लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने यू-विन पोर्टल पर लगाए गए टीकों का डिजिटल रिकॉर्ड रखने और पात्र बच्चों को टीकाकरण के लिए एसएमएस अलर्ट व रिमाइंडर भी भेजे जाने के निर्देश दिए।

टीकाकरण अभियान की नोडल अधिकारी डॉ प्रतिभा ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से बुधवार को टीके लगाए जाते हैं, लेकिन विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 102 सत्रों में उन बच्चों को टीके लगाए जाएंगे, जो किसी कारणवश अब तक नहीं लग पाए थे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए स्टाफ व वैक्सीन की समुचित उपलब्धता है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. रेनू बंबू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सत्यवान, टीकाकरण अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. प्रतिभा, एम एस डॉ. पुष्पेंद्र भी मौजूद रहे।